हर आतंकी हमले के बाद
हम किसी तरह उबरते है
बमुश्किल सीना तान
कर खड़े होते है
फिर मिडिया और तमाम
मंचो से हमारे जिन्दादिली के
गुण गिनाये जाते है
हमें हर हालत में
मुस्कुराना सिखाये जाते है
क्या यह एक अवांछित
एडजेस्ट मेंट कि नहीं है छद्मता
है यह विद्रूपता
कहते हुए उन्हें गुमराह
चल पड़ता है देश अपनी राह
कहा जाता है जीवन
चलने का नाम है
आखिर क्या इसका निदान है
फुलप्रूफ सिक्यूरिटी के नाम पर
इतना पैसा बहता है
फिर भी यहाँ का संसद भी
सुरक्षित नहीं रहता है
हर दुर्घटना के उपरांत ही
आती है तेजी
निरीह निरीह नागरिको की
होती है पेशी
ऐसी वारदात हो ही न
इसका हो न सका आजतक
कोई पुख्ता इंतजाम
मचा है चारो ओर
बस झाम ही झाम
कही न कही सिस्टम में
दीखता है होल
कौन खोले इनकी पोल
शेर की खाल पहने
सब सियार है यहाँ
करते शेरों से मेल
सच के शेर भी
भूल चुके है अपनी गर्जन
आसन्न एक भीषण परिवर्तन
जब तलक जारी है
अनवरत चोर और सिपाही का
यह सियासती खेल
व्यर्थ है फंसी के फंदे
और बड़ी से बड़ी
जेल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें