महुए
के पत्तल का
सबसे बड़ा गठ्ठर
सर पर लिए
गमछा और गंजी पहने
लछमनवा आगे आगे
जा रहा था
उसके पीछे उसका बापू
सुक्खू सर पर
छोटा गठ्ठर लिए
हाथ में लाठी टेक
फटी धोती और नंगे बदन
चल रहा था
उसकी धोती का
एक टुकड़ा पकड़े
उसकी तीसरी पीढी का
नेतृत्व करता हुआ
मंटू हाफ पैंट पहने
नंगे पाँव सड़क पर
दोनों ओर देखते
शहर की चकाचौंध में
अचकचा रहा था
मैं छत पर खड़ा
सामने नीचे
पान की दुकान पर
उनके पत्ते के
खरीदफरोख्त के
नयनाभिराम दृश्य को
सम्मोहित सा
देख रहा था
थोड़ी देर उपरांत
लछमन के गठ्ठर का
सौदा हो गया
सुक्खू के बोझ को
लछमन ने पुनः
अपने सर पर जैसे ही लिया
सुक्खू भी मंटू को कंधे पर
बिठा नए ठौर को
चल दिया
मंटू
बिक्री के उपरांत
सुक्खू द्वारा खरीदे गए
एक केले को बड़े चाव से
खा रहा था
जिसे खोलते खोलते ही
सुक्खू पहले ही
आधा खा चुका था
सुक्खू के कंधे पर
बैठा मंटू
अपने आप को
असीम सुख से सिंचित
सबसे बड़ा शहंशाह
समझ रहा था
मै भी अपने
समाज में तेजी से
विलुप्त हो रहे
पोते पिता और
दादा के मध्य
बदलते सामाजिक
मूल्यों के मध्य
रिश्तों की ऐसी मिठास
मर्यादा व दायित्वबोध को
जिसे आज के
आधुनिक समाज को
समझने और महसूस
करने की फुर्सत नहीं है
को अपनी ही संस्कृति के
एक समुदाय में पाकर
अपने आप को निहाल
समझ रहा था
निर्मेष